बिजली बिल का भुगतान में रविवार को खुले रहेंगे सभी संग्रह और एटीपी काउंटर
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के विद्युत आपूर्ति सर्किल, रांची के अंतर्गत डोरंडा, कोकर, न्यू कैपिटल, रांची (सेंट्रल), रांची (ईस्ट) व रांची (वेस्ट) के 798 उपभोक्ताओं पर 1.68 करोड़ रुपये का बकाया है। इस वजह से इन उपभोक्ताओं का लाइन डिस्कनेक्ट है।
जेबीवीएनएल की ओर से कहा गया है कि जो उपभोक्ता बिलों का भुगतान करना चाहते हैं या जिनका लाइन डिस्कनेक्ट हो गया है। वे बिल जमा करने के बाद दोबारा बिजली की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उनके लिए विभाग द्वारा बिजली बिल जमा करने के लिए आज सभी संग्रह काउंटर और एटीपी काउंटर खुले रहेंगे। बताया गया है कि डोरंडा में 172 उपभोक्ताओं का 42.27 लाख, कोकर में 91 उपभोक्ताओं का 20.05 लाख, न्यू कैपिटल में 94 उपभोक्ताओं का 9.96 लाख, रांची (सेंट्रल) में 91 उपभोक्ताओं का 29.05 लाख, रांची (ईस्ट) में 211 उपभोक्ताओं का 35.21 लाख और रांची (वेस्ट) में 139 उपभोक्ताओं का 23.14 लाख रुपये का बकाया है।
——————-
एकमुश्त समझौता योजना के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन कल से
वहीं, विभाग द्वारा कहा गया है की सोमवार से दो दिवसीय एकमुश्त समझौता योजना शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन 29 नवंबर को तमाड़ पीएसएस, केदली, राय, मुरुझुली, मेलानी, नारी, नरकोपी, दौलैचा, सिमलिया, चुटुपालु व हुवानाहातु (अनगड़ा) में, जबकि मंगलवार, 30 नवंबर को तमाड़ पीएसएस, चामा चौक, शकरपंडा, तंरगा, सुरीड, बालालौंग, दिघिया, बोकरंदा, हेथाकोटा, ओरमांझी ब्लॉक चौक, चिलदगा (अनगड़ा), बनता उटारी (सिल्ली) में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता विभिन्न शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
————–
कल ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे पदाधिकारी
जेबीवीएनएल द्वारा लाइनमैन से लेकर पदाधिकारियों को सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित किसी एक गांव का दौरा कर ग्रामीण उपभोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति जानने के अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं से आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को लेकर बात करें। वहीं, समय पर बिजली बिल प्राप्त होने की जानकारी, विद्युत विपत्र भुगतान की स्थिति, एकमुश्त समझौता योजना के संबंध में जानकारी एकत्र करने एवं इसका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देश के मुताबिक विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी ब्रांबे पंचायत, मुरमा पंचायत, ओरमांझी पंचायत, खंटगा पंचायत, बोरैया पंचायत, अनगड़ा पंचायत, चंदवे पंचायत एवं एदलहातु पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे।