जमशेदपुर : बुजुर्ग एथलीट डॉक्टर एसएम बारला एक अच्छी एथलीट थीं। वह गुमला की रहने वाली हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स में कई मेडल जीते हैं। वह हाल ही में जमशेदपुर में जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोमवार की सुबह वह स्कूटी से रांची जा रही थी। तभी रास्ते में तमाड़ के जोजोडीह के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर खेल जगत में शौक है बिष्टुपुर में जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक शोक सभा आयोजित कर मास्टर एथलीट संगठन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।