न्यूज़ बी रिपोर्टर : जमशेदपुर में इस साल भी कोरोना की गाइडलाइन के चलते ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ईद मिलादुन्नबी का पर्व जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुरूप उनके द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक मनाया जाएगा। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता सह महासचिव फजल खान ने रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वाआलेही वसल्लम का मीलाद पूरे प्रदेश में अकीदत और एहतराम के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज गाइडलाइन का पालन करते हुए यह पर्व मनाएगा। कोविड-19 के कारण इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को नहीं निकालने का फैसला किया गया है। कांग्रेस के नेता फजल खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ सफाई कराई जाए। पेयजल मुहैया कराया जाए और रोशनी की समुचित व्यवस्था हो।