जमशेदपुर : दिल्ली में व्यक्ति को लात मारने के मामले में साकची में दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका गया है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की तरफ से साकची गोल चक्कर के पास शनिवार की रात विरोध प्रदर्शन हुआ और इसके बाद दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका गया। फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि नमाज पढ़ रहे व्यक्ति को लात मारना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बेकसूरों के घर तोड़े जा रहे हैं। ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन तेज होगा। इस मौके पर बाबर खान के अलावा फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन समेत अन्य पदाधिकारी व मोहम्मद शरीक, मोहम्मद मुकद्दर, फिरोज खान, आज़म खान, फजलुर रहमान, मोहम्मद अफ्रीद, इरशाद अहमद, इरफान खान, सोनू, दानिश खान, जुनेद खान, सैयद फैसल, मुनव्वर खान, यासीन अंसारी, मोहम्मद चांद, लियाकत अली, कुर्बान अंसारी, मोहम्मद रफी अहमद, हसन अली, वकील अंसारी, जाहिद खान, खालिद, रशीद, मसूद अख्तर आदि कई लोग शामिल हुए।