Home > Politics > Ranchi : रांची में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चल रही है ईडी की पूछताछ, इस बार सीआइएसएफ के साथ सीआरपीएफ भी पहुंची, जवानों को अंदर नहीं जाने दिया गया

Ranchi : रांची में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चल रही है ईडी की पूछताछ, इस बार सीआइएसएफ के साथ सीआरपीएफ भी पहुंची, जवानों को अंदर नहीं जाने दिया गया

रांची : रांची में मुख्यमंत्री आवास पर ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। अभी मुख्यमंत्री से पूछताछ जारी है। बताते हैं कि ईडी के अधिकारियों का काफिला 10 गाड़ियों से मुख्यमंत्री आवास पहुंचा है। इस बार ईडी के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। पिछली बार जब ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने आई थी, तो उसके साथ सिर्फ सीआईएसएफ के जवान थे। लेकिन इस बार ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों को भी लेकर आए हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने सीआरपीएफ के जवानों को अंदर नहीं जाने दिया। सीआरपीएफ के अधिकारी बाहर ही मौजूद हैं। पूछताछ शुरू होने के बाद राजधानी का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आज क्या कुछ होने वाला है। ईडी का अगला कदम क्या होगा। क्या ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करेगी। नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यह सवाल राजधानी में तैर रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!