रांची : ईडी बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। अब ट्रैफिक पुलिस ने कांके रोड से आवागमन भी बंद कर दिया है। ट्रैफिक डीएसपी ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के अनुसार कांके रोड से न्यू मार्केट जाने वाले सभी वाहन राम मंदिर चौक, सिद्धो कान्हो मोड़ और आईटीआई मोड़ होकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। इसी तरह न्यू मार्केट चौक से कांके रोड जाने वाले वाहन हॉट लिप्स चौक, आईटीआई मोड़, सिद्धो कान्हो मोड़ और राम मंदिर कांके रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
administration diverted traffic to deal with the situation, ED Ranchi, ED will interrogate CM at Chief Minister's residence on Kanke Road, JMM JMM politics Jharkhand News, Ranchi : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर ईडी सीएम से करेगी पूछताछ, Ranchi politics News, झारखंड राजनीति समाचार, रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समाचार, हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक किया डाइवर्ट