न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड की खान और उद्योग सचिव आईएएस पूजा सिंघल के आवास समेत उनके 20 ठिकानों पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी चल रही है। बताते हैं कि शुक्रवार को अब तक उनके रांची स्थित आवास से 25 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। नोट गिनने के लिए ईडी ने तीन मशीनें लगाई हैं। रांची के कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंस के ब्लॉक नंबर नौ स्थित मकान, बरियातू स्थित उनके पति कारोबारी अभिषेक झा के पल्स अस्पताल में भी छापामारी की गई है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी रेड पड़ी है। आईएस पूजा के पति अभिषेक झा का पैतृक आवास मुजफ्फरपुर में है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की पहली शादी आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी। बाद में तलाक हो गया और फिर पूजा ने अस्पताल के संचालक अभिषेक झा से शादी की थी। बता रहे हैं कि छापामारी के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की जानकारी मिली है। पूजा सिंघल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी मानी जाती हैं। इससे पहले वह मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी करीबी रही हैं। पूजा सिंघल पर डीसी के तौर पर खूंटी में तैनाती के दौरान मनरेगा घोटाले का आरोप लगा था। मनरेगा में 18 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। इसके अलावा पलामू जिले की डीसी रहते हुए पूजा सिंघल पर 83 एकड़ वन भूमि को खनन के लिए ट्रांसफर करने का आरोप भी लगा था। दूसरी तरफ, मधुबनी के पास से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूजा सिंघल के सीए से भी पूछताछ की जा रही है।