न्यूज़ बी रिपोर्टर: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार की सुबह भूकंप आया। यहां के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सुबह लगभग 8:57 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूड तीव्रता के थे। आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के नजदीक बताया है। आपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसकी गहराई 10 किलोमीटर तक थी। पिथौरागढ़ में भूकंप से कितना नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढें – टूट रही है चीन पाकिस्तान की दोस्ती, सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित
Pingback : पठान की स्क्रीनिंग के दौरान असम में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री से की