न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमात ए इस्लामी हिंद ने साकची के एक होटल में रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस ईद मिलन समारोह में विभिन्न धर्मों के बुद्धिजीवी, शिक्षक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान के पाठ से मौलाना एहतेशाम ने की। स्वागत भाषण जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने किया। समारोह में आए फादर टोनी ने कहा कि व्यक्ति स्वयं के अंदर परिवर्तन लाए तो पूरा समाज बदल सकता है। संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल एंथोनी टोनी ने बताया कि रमजान का महीना एक व्यक्ति के अंदर धार्मिक भावना पैदा करता है। कार्यक्रम में खालिद एकबाल, एहतेशाम, अबरार, जफर इमाम आदि मौजूद थे।