Home > Jamshedpur > ईद का चांद देखने के बाद मानगो के 2 नंबर रोड व ओल्ड पुरुलिया रोड का बाजार हुआ गुलजार, उमड़ी भीड़

ईद का चांद देखने के बाद मानगो के 2 नंबर रोड व ओल्ड पुरुलिया रोड का बाजार हुआ गुलजार, उमड़ी भीड़

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ईद का चांद देखने के बाद सोमवार की रात जमशेदपुर में ईद का बाजार सज गया है। मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड और मानगो 2 नंबर रोड में दुकानें सजी हुई हैं। खरीदारी के लिए लोग उमड़े हुए हैं। इसके अलावा धतकीडीह, जुगसलाई और साकची के बाजार में भी लोग कपड़े, सेवइयां आदि खरीद रहे हैं। मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड और गांधी मैदान के नजदीक 2 नंबर रोड का बाजार देर रात तक गुलजार रहेगा। यहां रात लगभग 1:30 बजे तक खरीदारी होगी। बाजार में कोई सेवइयां खरीद रहा है तो कोई लच्छे खरीद रहा है। इसके अलावा इत्र और सेंट भी खरीदे जा रहे हैं। चप्पल की दुकान में अलग भीड़ है। घर की सजावट के सामान भी लोग खरीद रहे हैं। ताकि ईद पर मेहमान आए तो उनका ड्राइंग रूम भी सजा हुआ दिखे। कोई गुलदस्ता ले रहा है। तो कोई प्लास्टिक के पौधे खरीद रहा है। फुटवियर की दुकान में भी भीड़ है। खरीदारी में सबसे ज्यादा महिलाएं मशगूल हैं। कुर्ते पजामे की दुकानों पर भी ग्राहक जमा हैं। ईद की नमाज के लिए जा नमाज भी खरीदी जा रही है। सेवइयों के लिए लोग मेवा भी ले रहे हैं। इसलिए मेवे की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ है। गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे के बीच शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। लोग नए कपड़े पहन कर इत्र और सेंट लगाकर ईद की नमाज अदा करने जाएंगे। इसके बाद एक दूसरे को गले लगेंगे और फिर एक दूसरे के यहां जाकर दावत का सिलसिला चलेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!