जमशेदपुर: बिष्टुपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार की रात इंडियन सुपर लीग टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया।
फील्ड में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्शकों को 25 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। डीसी अनन्य मित्तल ने दर्शकों से कहा कि वह लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और 25 मई को बूथ पर जाकर मतदान करें। इस मौके पर स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर ‘मैं भारत हूं गीत’ दिखाया गया तो दर्शक झूम उठे। पूरा स्टेडियम ‘जम के वोट डालो’ ‘वोट करेगा जमशेदपुर के नारे’ से गूंज रहा था।