न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बाइक सवारों और किन्नरों ने एएसआई बाबूजी मुर्मू के साथ मारपीट की है। मारपीट की घटना रात की है, जब बाबूजी मुर्मू चेकिंग लगाए हुए थे। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। इनकी जांच के दौरान विवाद हुआ। बाबूजी मुर्मू ने बताया कि यह दोनों युवक उनके साथ बदसलूकी करने लगे। तभी देखते ही देखते कुछ और लोग वहां आ गए। इसके अलावा कुछ किन्नर भी आ गए और इन लोगों ने एसआई के साथ मारपीट की। एएसआई के आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार को 2 अज्ञात बाइक सवारों और 15 किन्नरों के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।