न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए जमशेदपुर की दुर्गा पूजा समितियों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि जिला प्रशासन को भी संयम बरतना चाहिए। लेकिन दुर्गा पूजा समितियां उनकी माफी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। काशीडीह में बैठक कर दुर्गा पूजा समितियों की तरफ से कहा गया है कि जब तक डीसी सूरज कुमार माफी नहीं मांगते तब तक प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होगा। गौरतलब है कि महाअष्टमी के दिन डीसी सूरज कुमार पंडालों के निरीक्षण को निकले थे और काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के करीब मंदिर में हो रहे भोग वितरण को रोक दिया था। इसके बाद डीसी से भाजपा नेता अभय सिंह की नोकझोंक हुई थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया है। पूजा समितियों के अलावा हिंदूवादी संगठनों का भी कहना है कि जब तक डीसी माफी नहीं मांगते महादशमी के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होगा।