Home > Education > NEET-UG Exams : नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में बढ़ते दबाव के चलते केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चीफ सुबोध कुमार सिंह को हटाया

NEET-UG Exams : नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में बढ़ते दबाव के चलते केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चीफ सुबोध कुमार सिंह को हटाया

न्यूज़ बी: नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारी दबाव के बाद केंद्र सरकार अब एक्शन में आई है। केंद्र सरकार डैमेज कंट्रोल में लग गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के चीफ सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया गया है। शनिवार की रात यह कार्रवाई की गई। उनकी जगह 1985 के बैच के रिटायर्ड ऑफिसर प्रदीप सिंह कोरोला को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चीफ के पद पर तैनात किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चीफ के पद पर नई नियुक्ति होने तक प्रदीप सिंह कोरोला इसके अध्यक्ष रहेंगे। नीट यूजी पेपर लीक मामले में एनटीए की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सुबोध कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। इसके अलावा, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। वह पिछले साल जून में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके पहले वह खाद्य उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव थे। वह 9 साल तक छत्तीसगढ़ सचिवालय में भी साल 2009 से साल 2018 तक रहे थे।

You may also like
सोमवार से शुरू हो रहा है लोकसभा का सत्र, गूंज सकता है नीट यूजी पेपर लीक मामला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!