न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दारू के नशे में एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस एकेडमी के पास मंगलवार की रात एक वृद्ध पड़ा हुआ था। किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसके पैर और हाथ में काफी चोट लगी है। किसी ने घटना की सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी तो एमजीएम थाना पुलिस की पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ वृद्ध सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले आमोद गिरी को साकची के एमजीएम अस्पताल लाई। पुलिसकर्मी घायल वृद्ध आमोद गिरी को लेकर इमरजेंसी इलाज कराने जा रही थी। लेकिन आमोद गिरी वहां जाने से इंकार कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने खूब बवाल काटा। जब वह इमरजेंसी इलाज कराने नहीं जा रहे थे। तो एमजीएम अस्पताल के एक डॉक्टर ने होम गार्डों को बुलाया और उसके बाद जबरन आमोद गिरी को पकड़कर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आमोद गिरी को किस वाहन ने टक्कर मारी। एमजीएम थाना के एएसआई ने बताया कि दारू के नशे में होने की वजह से आमोद गिरी हंगामा कर रहे थे। उन्होंने अपना नाम पता भी पुलिस वालों को बड़ी मुश्किल से बताया।