Home > Crime > कोरोना के बढ़ते रफ्तार के साथ रांची पुलिस सतर्क, फरियादियों के लिए थानों में फिर से लगाये जाएंगे ड्रॉप बॉक्स

कोरोना के बढ़ते रफ्तार के साथ रांची पुलिस सतर्क, फरियादियों के लिए थानों में फिर से लगाये जाएंगे ड्रॉप बॉक्स

कोरोना के बढ़ते रफ्तार के साथ रांची पुलिस सतर्क, फरियादियों के लिए थानों में फिर से लगाये जाएंगे ड्रॉप बॉक्स

-बिना मास्क सड़क पर घूमने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
-भीड़ भाड़ रोकने के लिए अतिरिक्त जवान किया जायेगा तैनात

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
कोरोना की तीसरी लहर के आहट के बीच रांची पुलिस ने भी कमर कस ली है। प्राथमिकी या सनहा दर्ज करने के लिए फिर से थानों में ड्रॉप बॉक्स लगाये जाएंगे। फरियादियों को अपना आवेदन ड्रॉप बॉक्स में ही डालना होगा। वहीं, थाने में मौजूद ऑन ड्यूटी अधिकारी फरियादियों से शारीरिक दूरी बनाकर ही समस्या सुनेंगे। मास्क लगाना आवश्यक होगा। थानों के बाहर सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। अंदर प्रवेश करने से पूर्व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही फरियादियों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसको लेकर थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा कि कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी जारी निर्देश का सख्ती से पालन किया जाएगा। बिना मास्क लगाये सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। अनावश्यक भीड़ भाड़ न लगे इसको लेकर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।
अभी हाेम आइसोलेशन का है निर्देश, मामला बढ़े तो बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
कोरोना संक्रमित होने पर अभी पुलिसकर्मियों को अभी होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अगर पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की संख्या बढ़ी तो फिर से सेपरेट आइसोलेशन सेंटर बनाये जाएंगे। बता दें कि पिछली बार जगन्नाथपुर के कूटे में पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए थे।
कानून-व्यवस्था संभालने के साथ खुद की सुरक्षा पर भी ध्यान दें पुलिसकर्मी

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कानून-व्यवस्था संभालने के दौरान खुद की सुरक्षा पर भी ध्यान रखने को कहा है। भीड़ भाड़ में तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छी क्वालिटी का मास्क इस्तेमाल करने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ऐसे में पुलिसकर्मियों को खुद की भी चिंता करें।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में तैयार है 50 बेड का आइसोलेशन युनिट——–

होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में 50 बेड का आइसोलेशन युनिट तैयार है। सर्दी-बुखार, फीवर या किसी भी प्रकार के अन्य लक्षण दिखने पर कैदियों का तत्काल एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है। जांच जेल के अंदर ही हो रहा है। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जेल प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है। फिलहाल जेल में एक भी कैदी या कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। कैदियों के खान-पान भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!