Home > Lifestyle > रांची : बकरीद पर शहर की ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी

रांची : बकरीद पर शहर की ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स,ऑफिस में डीसी छवि रंजन ने की शांति समिति की बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: रांची राजधानी में बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। साथ ही भारी संख्या में फोर्स तैनात की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी हो रही है। बकरीद के दिन ड्रोन भी उड़ाए जाएंगे। ताकि शहर की गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके। संवेदनशील इलाकों में रैफ और अर्धसैनिक बलों के जवान भी लगाए जाएंगे। मंगलवार को रांची के डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में कमरा संख्या 505 में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीसी छवि रंजन ने कहा कि पिछले दिनों राजधानी में हुए तनाव को शांति समिति के सदस्यों ने खत्म कराया था। उनका काफी अहम रोल है। इसलिए बकरीद के मौके पर भी सभी लोग काम करें। कोरोना की गाइडलाइंस का भी लोग पालन करें।
शांति समिति के सदस्यों ने रखी अपनी बात
जिला स्तरीय शांति समिति के लोगों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर साफ सफाई भी होनी चाहिए। बिजली पानी की भी व्यवस्था ठीक रहे।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
राजधानी के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि लोग अफवाहों से दूर रहें। जो लोग भी अफवाह फैलाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि पर पुलिस निगाह रखे हुए है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!