न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिहार के गोपालगंज के रहने वाले कंटेनर ड्राइवर धर्मेंद्र गुप्ता का दाहिना पैर कट गया है। वह सोमवार को जब कंटेनर लेकर कोलकाता से जमशेदपुर आ रहे थे तो घाटशिला में दुर्घटना का शिकार हो गए। घाटशिला में उन्होंने कंटेनर किसी काम के लिए सड़क किनारे रोका और उस से उतरकर जब वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरे। सर में गंभीर चोट आई। उनके दाहिने पैर से ट्रक का टायर गुजर गया। इससे उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है। उनका दाहिना पैर डॉक्टरों ने काट दिया है। धर्मेंद्र ने बताया कि वह कोलकाता और जमशेदपुर के बीच कंटेनर चलाने का काम करते हैं।