Home > World > रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप ने दी अब तक की सबसे लंबी एक्सेप्टेंस स्पीच, जानें किस चीज का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप ने दी अब तक की सबसे लंबी एक्सेप्टेंस स्पीच, जानें किस चीज का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूज़ बी : रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन में उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने मंच साझा किया। मंच में डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के लोगों के साथ नजर आए। अमेरिका अभी तक विदेश में कई युद्ध का संचालन कर चुका है। उसे कभी अपनी सुरक्षा की इतनी चिंता नहीं रही जो कि अब है। अमेरिका को अब विदेशों में कई ताकतों से चुनौती मिल रही है। अमेरिकी राजनीतिज्ञ और सुरक्षा सलाहकार इस जरूरत को महसूस भी कर रहे हैं। यही वजह है कि अपने स्पीच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनते हैं तो सबसे पहले अमेरिका के लिए एक डिफेंस सिस्टम तैयार करेंगे। उन्होंने इस डिफेंस सिस्टम को आयरन डोम का नाम दिया और कहा कि वह अमेरिका के लिए एक आयरन डोम तैयार करेंगे। ताकि, अमेरिका को बाहरी आक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
तो कभी शुरू नहीं होता रूस यूक्रेन युद्ध
लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह जनता की उम्मीद, ताकत और विश्वास के साथ खड़े हैं। रिपब्लिकन पार्टी आने वाले चार महीने में बड़ी जीत हासिल करेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे और इतिहास के महानतम चार वर्षो की शुरुआत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में रूस यूक्रेन युद्ध और इजराइल में चल रहे युद्ध को लेकर भी अपनी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो रूस यूक्रेन युद्ध नहीं होता। इसराइल पर हुए हमले के कारण शुरू हुई जंग भी नहीं होती।
की मौजूदा बाइडेन सरकार की आलोचना
ट्रंप ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के सामने कई समस्याएं खड़ी कर दी हैं। इसे वह खत्म करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भाषण के दौरान अपने हुए ऊपर हुए हमले के दौरान मारे गए व्यक्ति कैरीकंपैरेटर को श्रद्धांजलि दी और कन्वेंशन में उनके लिए मौन भी रखा गया।
अपने ऊपर हुए हमले का भी किया जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का जिक्र भी किया और कहा कि गोली उनके कान पर लगी। ट्रंप ने कहा कि ईश्वर उनके साथ है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाईडेन का सिर्फ एक बार नाम लिया और अमेरिका की वर्तमान आर्थिक नीति की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में आर्थिक नीतियां फेल हो गई हैं और महंगाई बढ़ रही है। दूसरी तरफ, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने दोबारा चुनाव में आने को लेकर सवालों के घेरे पर में हैं। इसे लेकर रिपब्लिकन में खुशी का माहौल है।
लंबी एक्सेप्टेंस स्पीच देने का बनाया रिकॉर्ड
अपने राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करने को लेकर आयोजित इस कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप की यह स्पीच काफी लंबी स्पीच रही। इस स्पीच को नॉमिनेशन एक्सेप्टेंस स्पीच कहा जाता है। यह स्पीच लगभग डेढ़ घंटे तक चली और सबसे लंबी टेलीविजन स्पीच मानी जा रही है। साल 2016 और साल 2020 के चुनाव में ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसीडेंट पद के नॉमिनेशन को स्वीकार करते हुए जो स्पीच दी थी आज की स्पीच ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2016 में ट्रंप ने एक घंटा 15 मिनट की स्पीच दी थी और साल 2020 में उन्होंने 1 घंटे 10 मिनट की स्पीच दी थी। अगर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की स्पीच से उनका मुकाबला किया जाए तो जो बाइडेन ने साल 2020 के चुनाव में सिर्फ 24 मिनट की स्पीच दी थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!