मानगो के एक नर्सिंग होम में पथरी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हामिद रजा खान पर छेड़खानी का आरोप लगा मारपीट के मामले में हुआ समझौता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के मशहूर पथरी रोग विशेषज्ञ व सीनियर सर्जन डॉक्टर हामिद रजा खान पर कथित तौर से एक महिला मरीज के साथ छेड़खानी करने के बाद परिवार के लोगों ने मारपीट की। मारपीट होने के फौरन बाद डॉक्टर हामिद रजा खान ने नर्सिंग होम में भागकर एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और जब पुलिस पहुंची तभी बाहर निकले। जब डॉक्टर हामिद रजा खान कमरे में बंद थे तो बाहर परिजन हंगामा कर रहे थे। परिजनों के समर्थन में बस्ती के तमाम लोग भी निकल आए और सभी ने डॉक्टर हामिद रजा खान के करैक्टर पर सवाल उठाया। घटना की सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। लोक लाज के डर से महिला के परिजनों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। इलाके के लोगों का कहना है कि डॉक्टर हामिद रजा खान पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। लेकिन कभी किसी ने शोर शराबा नहीं किया। महिलाएं अपनी इज्जत की डर की वजह से मामले को दबा जाती थीं। बताते हैं कि उन्होंने डॉक्टर हामिद रजा खान ने मानगो के वारिस कॉलोनी की एक बच्चे की मां का ऑपरेशन किया था। सोमवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे वह खुद को दिखाने आई थी। तभी यह घटना घटी। डॉक्टर हामिद रजा खान धतकीडीह के रहने वाले हैं। वह एमजीएम अस्पताल में भी सर्विस करते हैं। इसके अलावा 2-3 नर्सिंग होम में भी बैठते हैं।