Home > Lifestyle > कौशांबी: जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जनजागरूकता रैली तथा फागिंग वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशांबी: जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जनजागरूकता रैली तथा फागिंग वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जनपदवासियों को मच्छरों एवं संक्रामक रोंगो से बचाव के प्रति किया जाएगा जागरूक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी:
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जनजागरूकता रैली और फागिंग वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से‌ मंझनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा केसी राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत जिलावासियों को मच्छरों से बचाव एवं संक्रामक रोगों से बचाव के तरीकों के विषय में जागरूक किया जाएगा। मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करने, मच्छररोधी उपाय अपनाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखने, पूरी बांह वाली कमीज, पैन्ट और मोजे पहनने, घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने, कूलर व गमलों आदि को साप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर देने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जलजमाव रोकने एवं नियमित सफाई करने, जानवर बाडे़ घर से दूर रखने, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करने, चूहे व छछूंदरों से बचने, पीने के लिए इण्डिया मार्का-2 के पानी का प्रयोग करने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने एवं बच्चों को जेई के दोनों टीके लगवाने आदि के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को भी दिखाई हरी झण्डी
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एक से 7 जुलाई तक प्रचार वाहन जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के विषय में जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!