रांची के बाजार में आई सोन चिरैया ब्रांड की मुस्लिम समूह की बनाई दीवाली टोकरी
नगरीय प्रशासन निदेशालय
के स्वरोजगार से जुड़कर कारोबार कर रही हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
जागरण संवाददाता, रांची : सोन चिरैया ब्रांड के तहत डीएवाई एनयूएलएम की स्वयं सहायता समूह द्वारा दीपावली के अवसर पर दिवाली की टोकरी बिक्री के लिए बाजार में आ गई है l इसे स्वयं सहायता समूह की मुस्लिम सदस्यों द्वारा बनाया गया है।
इस टोकरी में एसएचजी द्वारा स्वनिर्मित मिट्टी के आकर्षक डिजाइनर दीया कैंडल ग्वालिन गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सभी प्रकार की पूजा सामग्री, अगरबत्ती एवं विशुद्ध करंज तेल, समस्त पूजन सामग्रियों को रखा गया है l रांची शहर के चार स्थानों कचहरी रोड पर अटल स्मृति वेंडर मार्केट, मोराबादी मैदान, प्रोजेक्ट बिल्डिंग धुर्वा और डोरंडा के नेपाल हाउस में ये सोन चिरैया दिवाली की टोकरी के स्टाल लगाए गए हैं।
ताकि रांची वासी अपने निकटतम स्थान से इसे प्राप्त कर सकते हैं l
नगरीय प्रशासन निदेशालय द्वारा सोनचिरैया दिवाली की टोकरी का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि दिवाली में लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है और इस टोकरी को मुस्लिम समुदाय के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किया गया है l तथा पूजन की सामग्रियां, दिया को हिंदू समुदाय की महिलाओं द्वारा निर्मित किया गया है l
दिवाली के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ साथ हर कोई मीठे स्वाद को भी चखना पसंद करता है l इसे देखते हुए
सोनचिरैया गुजिया, निम्की, शकरपारा, सुहाली आदि भी स्टॉल पर उपलब्ध है l