न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी सरदार के साथ बिरसानगर थाना प्रभारी ने बदसुलूकी की है। लक्ष्मी देवी सरदार बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और बिरसा नगर थाना प्रभारी तरुण कुमार पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। लक्ष्म ने कहा कि उन्होंने बिरसा नगर थाने में 27 जनवरी को एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे के आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। लक्ष्मी देवी सरदार का इल्ज़ाम है कि इस मामले में बिरसा नगर थाना प्रभारी ने केस में हल्की धाराएं लगाई हैं। केस एसडीओ के दफ्तर में चल रहा है। इस प्रकरण में बिरसा नगर थाना प्रभारी ने लक्ष्मी सरदार को फोन किया और दोबारा आवेदन करने को कहा था। लक्ष्मी देवी सरदार ने बताया कि उन्होंने दोबारा प्रार्थना पत्र लिखने से इंकार कर दिया और कहा कि जो उनका पहला आवेदन है। उसी पर कार्रवाई हो। इसके बाद उन्हें एक पत्र मिला और इसमें कहा गया कि बिरसा नगर थाने में जाकर मिल लो। लक्ष्मी देवी सरदार बुधवार को बिरसानगर थाने पहुंची थीं। लक्ष्मी देवी सरदार का कहना है कि तरुण कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि चाहे वह जिला परिषद सदस्य हो या कोई भी जनप्रतिनिधि हो। उनकी कुछ नहीं सुनी जाएगी। इसके बाद लक्ष्मी देवी सरदार एसएसपी आफिस पहुंची और मामले की शिकायत की। लक्ष्मी देवी सरदार ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।