रांची में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बनेगा आश्रय गृह, कैंप लगाकर बनाया जाएगा आधार
डीडीसी विशाल सागर ने एनजीओ दिव्यम ड्रीम्स की कुमुद झा के साथ की बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जिला प्रशासन राजधानी के ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर रहा है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आश्रय गृह का निर्माण होगा। इसके लिए डीडीसी विशाल सागर ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अंचल अधिकारी से बात कर आश्रय गृह के लिए जमीन की तलाश करें। इस आश्रय गृह में अपने परिवार से अलग हुए ट्रांसजेंडर रह सकेंगे। इसके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। डीडीसी विशाल सागर ने सोमवार को एनजीओ दिव्यम ड्रीम्स की कुमुद झा के साथ बैठक की। एनजीओ दिव्यम ड्रीम्स ट्रांसजेंडर के उत्थान के लिए काम कर रहा है। डीडीसी ने बताया कि ट्रांसजेंडर का सर्टिफिकेट भी बनाया जाएगा। आधार के लिए उन स्थानों को चुना जाएगा जहां ट्रांसजेंडर समूह रहते हैं। इसके लिए जल्दी ही सर्वे शुरू किया जाएगा। यही नहीं आधार कैंप में ट्रांसजेंडर की स्वास्थ्य जांच भी कराई जाएगी। साथ ही उन्हें वैक्सीन भी दी जाएगी। डीडीसी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और एनजीओ की प्रतिनिधि से कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलने वाली योजनाओं के लाभ को लेकर उन्हें जागरूक करें। डीडीसी ने बताया कि अगर किसी के पास ट्रांसजेंडर होने का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 रुपए के स्टांप पेपर पर एफिडेविट कर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है। ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट के लिए नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। यह पोर्टल केंद्र सरकार के न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट पर है।