Home > India > डीसी की तरफ से एडीएम पहुंचे काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान, मीटिंग के बाद समितियों का विवाद समाप्त

डीसी की तरफ से एडीएम पहुंचे काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान, मीटिंग के बाद समितियों का विवाद समाप्त

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के नजदीक मंदिर में भोग वितरण पर रोक लगाने के बाद उठा विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया। डीसी की तरफ से एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे। वहां उनके साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह भी थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटियों और काशी डी दुर्गा पूजा समिति के अभय सिंह के साथ बातचीत की। एडीएम ने कहा कि डीसी सूरज कुमार का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं। बल्कि जानलेवा कोरोना से बचाने का है। एडीएम ने अपील की कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए सभी समितियां विसर्जन करें। इस मुद्दे को विवाद का विषय बनाना ठीक नहीं है। कोरोना को हराना सबका मकसद है। इस लड़ाई में सभी जिला प्रशासन का साथ दें और कोविड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए विसर्जन करें। इस पर सभी समितियां विसर्जन करने को राजी हो गईं। गौरतलब है कि महा अष्टमी के दिन डीसी सूरज कुमार पंडालों का निरीक्षण कर रहे थे। तभी काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। वहां मंदिर में उन्होंने देखा कि भोग का वितरण हो रहा है। इस पर उन्होंने भोग वितरण करने वालों को वहां भोग वितरण करने से मना किया और होम डिलीवरी करने को कहा। इसी को लेकर उनकी अभय सिंह से कहासुनी हो गई थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!