न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलंबो : दिनेश गुणावर्धना श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने रानिल विक्रम सिंघे की जगह ली है। कोलंबो के फ्लावर रोड स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। दिनेश गुणावर्धना श्रीलंका के 15 वें प्रधानमंत्री हैं। वह पार्लियामेंट के सदस्य के अलावा कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं। पार्लियामेंट में वह हाउस के लीडर भी थे। दिनेश गुणावर्धना अभी लेफ्ट विंग पार्टी महाजना एकसाथ पेरामुना के लीडर हैं। इस पार्टी की आधारशिला 1983 में उनके पिता फिलिप गुणावर्धना ने रखी थी।