Home > Crime > Dhalbhumgar Ramnavami : धालभूमगढ़ की हनुमान वाटिका में रामनवमी से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

Dhalbhumgar Ramnavami : धालभूमगढ़ की हनुमान वाटिका में रामनवमी से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

जमशेदपुर: ( Dhalbhumgar Ramnavami ) धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमान वाटिका में रामनवमी से पहले एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की साजिश सामने आई है। रविवार देर रात महावीर झंडा के नीचे मांस का टुकड़ा मिलने से इलाके में तनाव फैल गया। इससे नाराज लोगों ने सोमवार सुबह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर जेसीबी खड़ी कर दी थी। ( Dhalbhumgar Ramnavami)

Dhalbhumgar Ramnavami : डाग स्क्वायड की ली गई मदद

Dhalbhumgar Ramnavami: लोगों को समझाते ग्रामीण एसपी

Dhalbhumgar Ramnavami: लोगों को समझाते ग्रामीण एसपी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। थाना प्रभारी अमीर हमज़ा के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की मदद ली गई और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि रिकॉर्ड हुई है, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।‌ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Education : जगुआर यूनाइटेड ने जीती लोयोला एलुमनी प्रीमियर लीग- सीजन 1   

पिछले साल भी हुआ था बवाल

गौरतलब है कि एक वर्ष पहले भी इसी स्थान पर मांस का टुकड़ा मिलने की घटना हुई थी, जिससे क्षेत्र में कई दिनों तक तनाव रहा। उस घटना के आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं और लोगों की मांग थी कि उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस बार फिर ऐसी घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और साथ ही साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दे रहा है।

You may also like
Sidgora Crime : गुरचरण सिंह बिल्ला प्रकरण: पुलिस जांच तेज, पदमुक्त करने की मांग 
Jamshedpur Crime Update : गोविंदपुर के श्री राक गार्डन अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में चोरी, इलाके में दहशत
Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी
Dhalbhumgarh: धालभूमगढ़ में नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की भाजपा नेता ने उठाई मांग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!