जमशेदपुर : जमशेदपुर में भू माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि झामुमो की ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की पुश्तैनी जमीन पर एक बिल्डर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा है। मामला पुलिस में गया। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। बाद में एसडीएम पारुल सिंह ने धारा 144 लगाकर भूमि पर निर्माण कार्य रोक दिया। लेकिन, फिर भी बिल्डर का दुस्साहस देखिए निर्माण कार्य जारी किए हुए था।
पुलिस ने नहीं सुनी मूल रैयत की शिकायत
पुलिस से शिकायत करने पर भी मामले का हल नहीं निकल सका। रैयत ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीएम पारुल सिंह ने धारा 144 लागू करने के अपने आदेश में लिखा है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसीलिए इस भूमि पर धारा 144 लगाई जाती है और मुकदमे का फैसला होने तक इस भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य का निषेध किया गया है। अब सवाल इस बात का है कि जब विधायक की शिकायत पुलिस नहीं सुन रही है तो यह कानून व्यवस्था का बड़ा मसला है।
शहीद निर्मल महतो के पिता जगबंधु महतो के नाम दर्ज थी जमीन
जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, वह शहीद निर्मल महतो के पिता जगबंधु महतो के नाम पर दर्ज है। अब उनके कानूनी उत्तराधिकारी इस जमीन पर बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। बिल्डर उनकी जमीन पर कब्जा कर इमारत खड़ी कर रहा है। इसके बाद जमीन के रैयत देवाशीष महतो ने मामले की शिकायत सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पारुल सिंह की अदालत में किया।
अंचल अमीन को नहीं करने दी गई थी मापी
यहां से अंचल अमीन को विवादित भूमि की मापी करने का आदेश दिया गया। अंचल अमीन 10 जुलाई को मापी करने पहुंचे तो उन्हें बिल्डर के लोगों ने सीमांकन का काम नहीं करने दिया और सीमांकन के काम पर आपत्ति जताई। इसके बाद पारुल सिंह ने विवादित भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश देते हुए विवादित स्थल पर धारा 144 लगा दी। इसके बावजूद एसडीएम को सूचना मिली कि इस भूमि पर बिल्डर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को एसडीएम मौके पर पहुंच गई और मामले में कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया।
विवादित भूमि से हटाया जाएगा अतिक्रमण
एसडीएम ने विवादित जमीन की मापी करने का आदेश दिया है। मापी करने के बाद मूल रैयत की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। विवादित जमीन पर मौजूद बिल्डर की बांस बल्ली और अन्य सामान को ज़ब्त कर लिया गया है।