न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने सोमवार को अपने ऑफिस में जनता दरबार लगाया इस जनता दरबार में पटमदा और बोड़ाम समेत अन्य इलाके के फरियादी पहुंचे। इन लोगों ने उपायुक्त के सामने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पथ निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्याएं रखीं। जनता दरबार में बोड़ाम के लायलम से पहुंची महिला ने वृद्धा पेंशन के बारे में शिकायत की। डीसी ने संबंधित अधिकारी को वृद्धा की समस्या हल करने के निर्देश दिए हैं। बहरागोड़ा के बरसूती गांव से आई एक महिला ने राशन कार्ड से संबंधित समस्या रखी। इसके अलावा बोड़ाम के कुछ लोगों ने इलाके में बिजली आपूर्ति की समस्या से डीसी को अवगत कराया। मरीन ड्राइव पर साफ सफाई कराने की भी मांग की गई।