न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव एडीएम एनके लाल, डीएसपी और अन्य अधिकारियों को लेकर गुरुवार की दोपहर मानगो पहुंचीं। यहां मानगो नगर निगम में उन्होंने समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में अवैध इमारतों और अवैध होर्डिंग आदि पर कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को दिया। साथ ही सफाई की समीक्षा में संवेदकों को फटकार लगाई। संवेदकों से कहा कि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा करने के बाद डीसी विजया जाधव मानगो चौक पहुंचीं। मानगो चौक पर उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। मानगो चौक के पास जितने भी दुकानदार सड़क पर दुकान लगाए हुए थे। उनको हटाया गया। कई ठेलों को हटाया गया। डीसी डिमना रोड की तरफ भी गईं और वहां भी सड़क किनारे की दुकानों को हटवाया गया। मानगो नगर निगम ने कई दुकानदारों पर जुर्माना किया और जुर्माना वसूला गया। डीसी ने ओल्ड पुरुलिया रोड पर भी निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद न्यू पुरुलिया रोड पर पायल टॉकीज तक पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कई बिल्डिंग की छत पर अवैध होर्डिंग देखी। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह हर हाल में अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करें। डीसी ने मानगो चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जाम खत्म कराने के भी निर्देश दिए। उनसे कहा कि मानगो में रोज जाम क्यों लगता है। इसे ठीक किया जाए।