गम्हरिया : कांड्रा में राशन डीलर पर राशन वितरण में लापरवाही और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सालम पत्थर गांव के राशन डीलर पर आरोप है कि वह राशन वितरण ठीक से नहीं कर रहा है। 3 महीने से पंचिंग करवाया और चावल का वितरण नहीं किया। इससे कार्ड धारी परेशान हो गए हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने गम्हरिया प्रखंड पहुंचकर प्रखंड खाद्य पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर डीलर खेरवाल काजल महिला विकास समिति पर कार्रवाई की मांग की है।