चुटिया के बनस तालाब से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तालाब से बोकारो के गोमिया के हुसीर गांव के रहने वाले सच्चिदानंद प्रसाद का शव तलाश लिया गया है। शव की तलाश एनडीआरएफ ने की। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि सच्चिदानंद प्रसाद 26 जनवरी से लापता थे। इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शक था कि युवक बनस तालाब में डूब गया है। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को दिन भर उसकी तलाश की थी। लेकिन शव नहीं मिला था। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बनस तालाब से शव निकाला। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर सच्चिदानंद के साथ क्या हुआ था। इस मामले में बस्ती वासियों ने शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम भी किया था।