Home > Crime > वीडियो : एमजीएम के कालाझोर में पेड़ से लटकी मिली प्रेमी युगल की लाश, आनर किलिंग की चर्चा

वीडियो : एमजीएम के कालाझोर में पेड़ से लटकी मिली प्रेमी युगल की लाश, आनर किलिंग की चर्चा

एक ही पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, इलाके में ऑनर किलिंग की चर्चा
साल भर से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, बुधवार की शाम 4:00 बजे से गायब थी युवती
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाझोर में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी युगल की लाश पेड़ से लटकी मिली है। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई। जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। युवती रीना के पिता भी मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी युगल का नाम कुश सिंह और रीना सिंह है। रीना सिंह के पिता समीर सिंह ने बताया कि कुश और रीना के बीच कई महीने से प्रेम संबंध चल रहा था। उन लोगों ने शादी का प्रस्ताव कुश के घर पर दिया था। लेकिन, कुश की मां शादी के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रीना सिंह बुधवार की शाम 4:00 बजे से घर पर नहीं थी। इस पर उन्होंने तलाश शुरू की। रीना सिंह के मामा दिलीप सिंह को शाम 5:00 बजे फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि रीना घर पर है। इसके बाद कब क्या हो गया। कुछ पता नहीं। उन्होंने बताया कि अक्सर रीना अपने मामा के घर जाती थी। वहीं रात को रहती थी। इस वजह से वह परेशान नहीं हुए। सुबह मौत की खबर मिली। एमजीएम थाना पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। समीर सिंह ने बताया कि सफेद धोती से दोनों ने फांसी लगाई है। दोनों ने एक ही धोती से फांसी लगाई है। दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। लोग जितने मुंह उतनी बातें करन हैं कई लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि प्रेमी युगल की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है। क्योंकि जिस तरह दोनों एक ही धोती से लटके मिले हैं उससे परिजनों की कहानी पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है। कहीं किसी ने प्रेमी युगल की हत्या कर शव पेड़ पर तो नहीं लटकाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा।
——
मैट्रिक की पढ़ाई कर रही थी युवती
युवती के पिता समीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रीना सिंह मैट्रिक की पढ़ाई कर रही थी। वह सिलपाड़ी हाई स्कूल में पढ़ती थी। कुश सिंह इंटर तक पढ़ा हुआ था। इन दिनों वो गांव में ही मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था।

युवती का पिता समीर सिंह
कालाझोर मामले में एमडीएम अस्पताल पहुंची पुलिस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!