न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई (Jugsalai) में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक के पास रेलवे ट्रैक पर असम के व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति का नाम ज्ञान बहादुर है। उसकी उम्र 45 साल के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी (GRP) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान उसके जेब से मिले। आधार कार्ड से हुई है। उसके पास ट्रेन (Train) का एक टिकट भी मिला है। जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन से गिरने के चलते यात्री की मौत हुई होगी। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देने की कवायद चल रही है।