मैकी रोड स्थित राजधानी गेस्ट हाउस में मिला व्यवसायी का शव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के मैकी रोड स्थित राजधानी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यवसायी का शव बरामद हुआ है। जिस व्यवसायी का शव बरामद हुआ है वह रातू रोड के रहने वाले योगेश बेदी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया। शुरू कर दी गई है। बताते हैं कि योगेश बेदी 14 नवंबर को अपने घर से कुछ पैसा लेकर निकल गए थे। वह घर वालों से नाराज हो गए थे। तब से ही वह राजधानी गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रह रहे थे। मंगलवार की शाम गेस्ट हाउस का स्टाफ उनके कमरे में पहुंचा। तो देखा कि योगेश बेदी बेड पर पड़े हुए हैं। उन्हें आवाज दी। लेकिन वह नहीं उठे। हिलाने डुलाने में भी उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इस पर स्टाफ को आशंका हुई और उसने गेस्ट हाउस के अन्य स्टाफ और मैनेजर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सब लोग पहुंचे और योगेश बेदी के चेहरे पर पानी डालकर उन्हें उठाने की कोशिश की। जब नहीं उठे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो पता चला कि योगेश बेदी की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन गेस्ट हाउस पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद ने बताया कि योगेश बेदी अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। परिवार वाले उन्हें शराब पीने से मना कर रहे थे। इसी पर परिवार वालों से विवाद हुआ और वह नाराज होकर घर से कुछ पैसा लेकर राजधानी गेस्ट हाउस आ गए थे।