न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी ज़िले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव के पास नहर में बारातफारिक गांव के एक युवक उमेश की लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक शिव सिंह पर लगाया है। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजन ने सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
मंझनपुर थाना क्षेत्र के बारातफ़ारिक गांव का रहने वाला 35 वर्षीय उमेश बुधवार की रात गांव के ही रहने वाले शिव सिंह के साथ मंझनपुर गया था। लेकिन सुबह उसकी लाश बाजापुर गांव के पास नहर में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को पहली नज़र में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने साथ गए शिव सिह पर हत्या का आरोप लगाते हुए, मुख्य मार्ग पर शव को रख चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुचे सीओ मंझनपुर ने परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने आरोपी शिव सिह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।