न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण काफी सुस्त रफ्तार से चल रहा है। सोमवार को डीडीसी विशाल सागर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की और खराब प्रदर्शन करने पर कई बीडीओ को फटकार लगाई। डीडीसी ने चेतावनी दी कि अगर 30 अप्रैल से पहले सभी लंबित आवास पूर्ण नहीं किए जाते तो बीडीओ पर गाज गिरेगी। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड समन्वयक की संविदा समाप्त कर दी जाएगी। समीक्षा के दौरान डीडीसी को पता चला कि लापुंग, मांडर, चान्हो, बेड़ो और तमाड़ प्रखंड में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास अधूरे हैं। इन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने इन सभी प्रखंड के समन्वय को निर्देश दिया कि 30 अप्रैल से पहले हर हाल में लंबित आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लें। डीडीसी ने कहा कि जिस प्रखंड में 30 अप्रैल के बाद भी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण अधूरा मिलेगा। वहां के प्रखंड समन्वयक की संविदा समाप्त कर दी जाएगी। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के 7 दिन के अंदर लाभुक को पहली किस्त दे दें। पहली किस्त देने में अगर देर हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी पर कार्रवाई होगी। पहली किस्त दिए जाने के 90 दिन बाद दूसरी किस्त का भुगतान किया जाए। डीडीसी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि साल 2021- 22 के 6 लाभुकों को अब तक पहली किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। 7 दिन के अंदर उन्हें किस्त का भुगतान किया जाए। इस बैठक में बीडीओ के अलावा प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे।