Home > Education > सुबह की असेंबली में कोविड-19 टीकाकरण के लाभ के बारे में बताए

सुबह की असेंबली में कोविड-19 टीकाकरण के लाभ के बारे में बताए

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ की बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
उप विकास आयुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक अयोजित की गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, राँची, एडीपीओ, राँची, डा० शशि भूषण खलखो, डीआरसीएचओ, रांची, डा० अनूब रजक, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, रांची के साथ जिले के विभिन्न स्कूलों के प्राधानाध्यापक शामिल हुए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर द्वारा राँची के 12-14 एवं 15-17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की स्थिति के बारे जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। इसमें 12-13 की उम्र के 70232 तथा 13-14 वर्ष की उम्र के 70586 बच्चों (कुल 140818 बच्चों को टीका दिये जाने का लक्ष्य है।
उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने स्कूलों के प्रिंसिपल को कहा कि वह अपने माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण हेतु सूचित करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पेरेंट्स मीटिंग कर टीकाकरण के बारे में बताएं। सुबह की असेम्बली में कोविड टीकाकरण के लाभ के बारे में बताएं और बच्चों को जागरूक करें। बैठक के दौरान डीईओ और डीआरसीएचओ को उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि बड़े स्कूल को केन्द्र मान कर अन्य स्कूल के साथ क्लस्टर बनाकर टीकाकरण कार्यक्रम बनाएं ताकि कम समय में टीकाकरण पूर्ण किया जा सके। डीडीसी ने कहा कि स्कूलों में एक टीम 100-200 बच्चों का टीकाकरण करेगी, स्कूल बच्चों की संख्या की सही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि उचित मात्रा में टीका एवं टीम भेजी जा सके। स्कूलों में जिस दिन टीकाकरण होगा, उस दिन स्कूल के बच्चों को टीका देने के लिए अतिरिक्त समय तक रोका जा सकेगा ताकि बच्चों को टीका मिल सके।
उप विकास आयुक्त ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया कि उम्र के अनुसार बच्चों की सूची तैयार डीईओ को उपलब्ध कराएं।
बैठक के दौरान डॉ अनूब ने विस्तार से बताया कि किस उम्र में किस बच्चे को कौन सा टीका पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का रजिस्ट्रेशन पहले से कराने से बच्चों को टीका देने में ज्यादा आसानी होगी। बच्चों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बैठक के दौरान डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल को कहा गया कि स्कूल में क्लास बोर्ड में टीकाकरण के बारे में लिखकर रखें ताकि बच्चों को इस बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!