Home > Lifestyle > उप विकास आयुक्त ने किया भ्रमण मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने किया भ्रमण मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : डीडीसी विशाल सागर ने मंगलवार को बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया गया। डीडीसी विशाल सागर ने ग्राम पंचायत खसरा के ठाकुरगांव में जल जीवन मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत खखरा एवं ठाकुर गांव में उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने विभिन्न लाभुकों के जमीन पर कूप निर्माण, गाय शेड निर्माण, दीदी बाड़ी एवं आम बागवानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने एनएमएमएस के माध्यम से मस्टररोल निर्गत करते हुए उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने मॉडल आकार के अनुरूप कार्य करते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत खखरा एवं ठाकुर गांव में 15वें वित्त आयोग योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने भांठबोडेया तालाब में धुलाई घाट योजना बोर्ड में सुधार करने, सोलर लाइट एवं पेवर से सुंदरीकरण कराए जाने का निर्देश दिया। भवानी टोला में आंगनबाड़ी रिनोवेशन के कार्य पर उप विकास आयुक्त ने संतोष जताया।
ग्राम पंचायत खखरा एवं ठाकुर गांव में में जल जीवन मिशन और जेएसएलपीएस अंतर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन पर उप विकास आयुक्त ने संतोष प्रकट किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने पीएसए/ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पीएसए ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!