न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को सुंदर नगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया किचन का निरीक्षण उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को देखने के लिए किया उन्होंने निर्देश दिया कि किचन में साफ-सफाई रखी जाए डीसी ने निर्देश दिया कि सभी छात्राओं को पौष्टिक भोजन दिया जाए डीसी ने कक्षा 7 में मैथ तथा कक्षा 8 में इकोनॉमिक्स की क्लास भी ली। अध्यापक के तौर पर डीसी को देख बच्चे काफी खुश थे। बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने पर बल दिया उन्होंने शिक्षकों को कहा कि वह इंटरनेट के जरिए अपने को अपडेट रखें उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए। बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करने की बात कही उनको गुड टच बैड टच आदि भी समझाया जाए शिक्षिकाओं को सलाह दी कि कॉन्सेप्ट बेस्ड लर्निंग का प्रयोग करें।
डीसी ने स्वस्थ बच्चे स्वस्थ विद्यालय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को स्वस्थ बच्चे स्वस्थ विद्यालय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीण इलाकों में जाकर छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर डीसी ने कहा कि यह रथ बच्चों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जानकारी देगा। साथ ही क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की आंशिक मरम्मत में सहयोग करेगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ अपने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता संबंधी आदतों को आत्मसात करना आवश्यक है।