Home > India > जिला प्रशासन ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर लगाई रोक, चुनाव संयोजक पर गड़बड़ी के आरोप

जिला प्रशासन ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर लगाई रोक, चुनाव संयोजक पर गड़बड़ी के आरोप

anjuma islamia ranchi

जिला प्रशासन ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर लगाई रोक, चुनाव संयोजक पर गड़बड़ी के आरोप
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
जिला प्रशासन ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर रोक लगा दी है। अंजुमन इस्लामिया के चुनाव संयोजक पर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लग रहे थे। आरोप थे कि चुनाव की वोटर लिस्ट तैयार करने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। इसी को लेकर डीसी ने चुनाव पर रोक लगा दी है और मामले की जांच सीओ चान्हो और डीसीएलआर को दी गई है। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आने तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक रहेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में डीसी नया आदेश जारी करेंगे। गौरतलब है कि अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष इबरार ने मामले की शिकायत अल्पसंख्यक एवं कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से की थी। हफीजुल हसन के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दूसरी तरफ बुधवार को अंजुमन इस्लामिया में चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें 3 नामांकन पत्र में खामी पाई गई। इसके चलते इन तीन नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। यह नामांकन पत्र सदस्य पद के लिए भरे गए थे। गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल 118 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 9, महासचिव पद के लिए पांच, उप सचिव पद के लिए 4 और सदस्य पद के लिए 96 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव 21 नवंबर से 24 नवंबर तक होना था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!