उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक
सामान्य, उग्रवादी हिंसा एवं चौकीदार से संबधित अभ्यावेदन की हुई समीक्षा
समिति ने 17 अभ्यावेदनों पर की विस्तार से समीक्षा, आठ प्रस्तावों को समिति ने किया स्वीकृत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्थापना उप समाहर्त्ता, प्रभारी उप समाहर्त्ता जिला सामान्य शाखा, राज्यकर अधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में समिति ने सामान्य, उग्रवादी हिंसा और चौकीदार के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई।
समिति ने कुल 17 अभ्यावेदनों की समीक्षा की। इनमें उग्रवादी हिंसा के एक, चौकीदार के दो और सामान्य 14 अभ्यावेदन शामिल थे। विचार विमर्श के बाद समिति ने सामान्य के 14 में से आठ अभ्यावेदनों को स्वीकृति दी। जबकि, एक को अस्वीकृत कर दिया। सामान्य के शेष पांच अभ्यावेदनों को आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। चौकीदार से संबंधित दो मामले पर समीक्षा करते हुए समिति ने एक मामले में विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया। एक मामले में आवदेक को नोटिस करने को कहा गया। उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले को भी समिति ने अस्वीकृत कर दिया।