न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष की तरह रामनवमी के जुलूस में भी 100 से अधिक श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे। डीसी विजया जाधव ने सोमवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में मीटिंग की। इस बैठक में चैती छठ और रामनवमी पर्व को लेकर मंथन किया गया। पर्व के दौरान जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सड़क की मरम्मत आदि को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। जुलूस के रूट चार्ट की समीक्षा की गई। डीसी ने छठ घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। तय किया गया कि चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। जिस व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह व भ्रामक खबरें डाली जाएंगी। उनके एडमिन पर कार्रवाई होगी। डीसी ने निर्देश दिया कि 12 अप्रैल तक सभी अधिकारी पर्यवेक्षक और अभियंता जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निर्देश दिया गया है कि जुलूस में 100 से अधिक श्रद्धालु नहीं शामिल होंगे। जहां सभी जुलूस का मिलान होगा। वहां श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 तक होनी चाहिए। धार्मिक जुलूस में रिकॉर्डेड गाने या डीजे बजाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।