न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उपायुक्त ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में मंगलवार को जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में पटमदा और बोड़ाम समेत अन्य ग्रामीण इलाकों से भी फरियादी पहुंचे। यहां कुल 25 आवेदन आए। डीसी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दिया है। डीसी विजया जाधव ने एक एक कर सभी फरियादियों की शिकायत सुनी। जो शिकायतें आईं उन्हें पेंशन, राशन, सीमांकन, आधार कार्ड, पथ निर्माण से संबंधित शिकायतें, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, इलाज, राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्याएं थीं।