Home > Jamshedpur > डीसी विजया जाधव ने गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या को हल करने के लिए साकची में बनाया कंट्रोल रूम, फोन नंबर किए जारी

डीसी विजया जाधव ने गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या को हल करने के लिए साकची में बनाया कंट्रोल रूम, फोन नंबर किए जारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या को हल करने के लिए बुधवार को जिला कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम का नंबर 8083 632535 और 06572 440 111 है। इसके अलावा लोग टोल फ्री नंबर 180 0 3 4 5 6 502 पर भी फोन कर पेयजल संबंधी समस्या बता सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान यहां शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। कंट्रोल रूम में एक शिकायत पुस्तिका भी रखी गई है। जिसमें ग्रामीण शिकायत दर्ज कर सकते हैं। डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी कार्यपालक और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने इलाके में आने वाली शिकायतों का फौरन निस्तारण करें।

किस समस्या के लिए किसे करें फोन

1. श्री अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, आदित्यपुर, 8002536460, कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर, गम्हरिया, तथा सीतारामपुर क्षेत्र पाईप जलापूर्ति योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)

2. श्री रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, आदित्यपुर, 9234012083, कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर-1, (आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)

3. श्री रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, गम्हरिया, 9234012083, कार्यक्षेत्र- गम्हरिया क्षेत्रान्तर्गत पाईप जलापूर्ति योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)

4. श्री रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, सीतारामपुर, 9234012083, कार्यक्षेत्र- सीतारामपुर क्षेत्रान्तर्गत पाईप जला0 योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)

5. श्री अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, मानगो, 8002536460, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना एवं पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना

6. श्री पंडित कुमार महतो, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता मानगो प्रशाखा-1-2, 9934173014, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित

7. श्री पंडित कुमार महतो, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, पटमदा, 9934173014, पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जला0 योजना

8. श्री अर्जुन शाही, मानगो जलापूर्ति योजना, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, 7903304942, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित

9. श्री सुनील दत्त, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, जुगसलाई, 9386223101, जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना एवं पोटका प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना

10 . श्री सत्य प्रकाश पाण्डेय, कनीय अभियंता अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, जुगसलाई, 7979080037, जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित

11. श्री डोमन रजक, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, पोटका, 8789744066, पोटका प्रखंड नलकूप एवं लघु ग्रामीण जला0 योजना

12. श्री संदीप शर्मा, जुगसलाई जलापूर्ति योजना, आउट सोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, 8340558001, जुगसलाई शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित।


Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!