Home > Health > कौशांबी : जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम गंदगी देख सीएमएस पर भड़के, लगाई फटकार+ वीडियो

कौशांबी : जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम गंदगी देख सीएमएस पर भड़के, लगाई फटकार+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी ज़िले के जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के मौके पर आयोजित रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में जलाभराव की समस्या देख वह सीएमएस और कार्यदायी संस्था पर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को डीएम सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रैली में शामिल आशाओ को निर्देशित किया कि वह लोगो को जनसंख्या नियंत्रण से होने वाले लाभ के बारे में बताए। डीएम ने रैली को रवाना करने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वह जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव की समस्या देख कर सीएमएस दीपक सेठ और ग्लोबल सिक्योरटी सर्विसेज के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पूरे परिषद की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव की समस्या दिखाई देती है तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम को निर्देश दिया कि वह हर सप्ताह जिला।अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट सौपेंगे।डीएम सुजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के मौके पर आज एक रैली नगर भ्रमण के लिए रवाना की गई है। इसके जरिए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जहां गंदगी मिलने पर कई संस्था के कर्मचारियों को फटकार लगाई गई है, साथ ही हिदायत दिया है कि यदि दोबारा गंदगी मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

डीसी का जिला अस्पताल का निरीक्षण

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!