Home > Education > मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, डीसी ने साकची में बैठक कर लिया तैयारी का जायज़ा

मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, डीसी ने साकची में बैठक कर लिया तैयारी का जायज़ा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने साकची स्थिति डीसी ऑफिस के जिला सभागार में सोमवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी का जायजा लिया। 24 मार्च से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए दसवीं की परीक्षा में 21770 और 12वीं की परीक्षा में 18578 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं की परीक्षा के लिए 67 और 12वीं के लिए 29 सेंटर बनाए गए हैं। डीसी ने केंद्रों के अधीक्षक को निर्देश दिया की परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंचाई जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि धालभूम अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 46 सेंटर और इंटर की परीक्षा के लिए 19 सेंटर बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके अलावा तीन परीक्षा केंद्रों पर एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट ही फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में छापामारी कर परीक्षा की निगरानी करेंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!