Home > Lifestyle > सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ रांची में दर्ज होगी एफआईआर

सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ रांची में दर्ज होगी एफआईआर

अनगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीसी छवि रंजन ने किया निरीक्षण
सीओ, बीडीओ ऑफिस में किए जा रहे कार्यों की जांच, पदाधिकारियों व कर्मियों को उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को अनगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जीएम लैंड पर दोबारा अतिक्रमण हो तो करें एफआईआर-उपायुक्त
जीएम लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अगर अतिक्रमण मुक्त जीएम लैंड पर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।
प्रखंड कार्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच उपायुक्त ने की। जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने की अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच
प्रखंड सह अंचल कार्यालय अनगड़ा के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को ससमय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता, रांची, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) सह निदेशक डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सामान्य एवं विधि शाखा प्रभारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!