Home > India > जुगसलाई के ईदगाह मैदान में शनिवार की रात आयोजित होगी दयारे हबीब कान्फ्रेंस, सुप्रसिद्ध मौलाना सलमान अजहरी करेंगे तकरीर

जुगसलाई के ईदगाह मैदान में शनिवार की रात आयोजित होगी दयारे हबीब कान्फ्रेंस, सुप्रसिद्ध मौलाना सलमान अजहरी करेंगे तकरीर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में शनिवार की रात दयारे हबीब कान्फ्रेंस का आयोजन होगा। यह कान्फ्रेंस शनिवार की रात आयोजित की जाएगी। दयारे हबीब कान्फ्रेंस में सुप्रसिद्ध मुफ्ती सलमान अजहरी शिरकत करने आ रहे हैं। कान्फ्रेंस में सलमान अजहरी की तकरीर होगी। इसके अलावा, कर्नाटक से शायर नबील बरकाती, दरभंगा से मौलाना रजा कादरी शिरकत करने आ रहे हैं। यह जानकारी जुगसलाई के गोल्डन टावर मैरिज हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नौजवान ए कारवान ए मिल्लत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने दी। उन्होंने बताया कि इस साल 25वां सालाना आयोजन होगा। दयारे हबीब कान्फ्रेंस पैग़ंबरे अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना काल था। इसमें दयारे हबीब कान्फ्रेंस नहीं हो सकी। इस साल से धूमधाम से इसे आयोजित किया जा रहा है। मुफ्ती सलमान अजहरी को सुनने के लिए जमशेदपुर ही नहीं आसपास के इलाके चक्रधरपुर, राजखरसावां, सीनी‌ और चाईबासा से भी हजारों लोग शिरकत करेंगे।

दयारे हबीब कान्फ्रेंस की जानकारी देते नौजवान ए मिल्लत कमेटी के लोग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!