न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात असानी उत्तर पश्चिम की ओर आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की तब तक पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह गंभीर चक्रवाती तूफान बुधवार की सुबह काकीनाडा और विशाखापत्तनम तट के करीब पहुंच गया है और धीरे-धीरे आंध्र प्रदेश तट के साथ आगे बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। इंडिया रेप की 50 टीम पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लगाई गई हैं। 22 टीमों को पहले ही तैनात किया जा चुका है। जबकि, 28 टीमों को स्थिति से निपटने के लिए राज्य के भीतर अलर्ट मोड पर रखा गया है। तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ के जवान चक्रवात को लेकर तटीय इलाकों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि तूफान के दौरान उन्हें क्या करना है। मछुआरों को 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह जारी कर दी गई है। भुवनेश्वर के मौसम विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर चक्रवाती तूफान असानी कमजोर पड़ जाएगा। भुवनेश्वर के मौसम विभाग के अनुसार असानी के चलते अगले 24 घंटे तक ओडिशा के मलकानगिरी, गजपति, गंजाम और पुरी जिले में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।